Today Makar Sankranti is celebrated all over the country. Every year this festival is celebrated on 14 January. This festival is celebrated with different names in different areas of the country. According to religious beliefs, this festival is the most important. There is a tradition of eating khichdi by offering khichdi to Lord Sun on Makar Sankranti. Eating khichdi of rice and urad dal on this day and its donation is of great importance. In many places it is also called Khichdi festival. Reasons for eating khichdi on Makar Sankranti. It is that rice is considered a symbol of moon in this and urad dal is considered to be a symbol of Shani.Green vegetables put in it are believed to be associated with the planet Mercury. The combination of all these is directly related to Mars and the Sun. On this day the Sun is Uttarayan, so eating khichdi increases the positive effect of all these planets.
आज पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम है.हर साल यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है.देश के अलग-अलग इलाकों में इस फेस्टिवल को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है.धार्मिक मान्यतों के हिसाब से इस पर्व को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य को खिचड़ी का भोग लगाकर खिचड़ी खाने की परंपरा है.इस दिन चावल और उड़द दाल की खिचड़ी खाने और इसके दान का काफी महत्व है.कई जगहों पर इसे खिचड़ी पर्व भी कहते हैं.मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने की वजह ये है कि इसमें चावल को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और उड़द की दाल को शनि का प्रतीक माना जाता है.इसमें डलने वाली हरी सब्जियां बुध ग्रह से जुड़ी मानी जाती है.इन सबका मेल मंगल और सूर्य से सीधा ताल्लुक रखता है.इसी दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं इसलिए खिचड़ी खाने से इन सारे ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है.
#MakarSankranti #mahapunyakaalonMakarSankranti #interestingfactsMakarSankranti
Makar Sankranti, maha punya kaal on Makar Sankranti, Makar Sankranti interesting facts, मकर संक्रांति, मकर संक्रांति का धार्मिक महत्व, मकर संक्रांति का वैज्ञानिक महत्व, मकर संक्रांति से जुड़े कई रोचक, सूर्य का मकर राशि में प्रवेशआज, मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का भोग, मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने की परंपरा, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़